Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Nov 26, 2021 | 8:12 AM
773
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । आजादी के अमृत महोत्सव 370 मीटर लम्बा तिरंगा यात्रा पडरौना खंड का रथ 7वे दिन कुबेरनाथ शिव मंदिर पहुंचा । फिर कुबेरनाथ बाजार से तिरंगा यात्रा पडरौना के लिए प्रस्थान किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजक शिव मंदिर के मठ पुरोहित प्रद्युमन पांडेय रहें। इस अवसर पर खंड कार्यवाहक आशुतोष पति त्रिपाठी जी ने स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मन्दिर के महंत श्री राजकुमार गिरी जी ने की। कार्यक्रम का संचालन मंडल कार्यवाहक परोप्रकाश उर्फ गोलू सिंह ने की । इस अवसर पर राजकुमार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों द्वारा 360 मीटर लंबा तिरंगा यात्रा निकाला गया और बाजार में लोगों ने भारत माता का पूजन किया। इस अवसर पर भाजपा अनपरा मण्डल के उपाध्यक्ष मनोज जी, जिला गो सेवा प्रमुख प्रदीप गोयल जी, अवनीश त्रिपाठी जी, ग्राम प्रधान भूपेंद्र जी, संजीव जी , अजय जी, सामंत जी, कृष्णा जी आदि लोग उपस्थित रहे।
Topics: कुबेरस्थान