Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Feb 10, 2021 | 11:08 PM
993
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । फिल्म अभिनेता सोनू सूद को बंदर पकड़ने के लिए सोहसा मठिया गांव के युवक द्वारा किया गया ट्वीट भले ही सोशल मीडिया पर मजाक का पात्र बन रहा मगर इसका असर हो गया है। अभिनेता के सेक्रेटरी ने वन विभाग के अधिकारियों को फोन करके बन्दर पकड़वाने के लिए खर्च होने वाला पैसा पूछते हुए खाता नम्बर मांगा। इस पर विभाग ने मामले को स्वयं संज्ञान लेते हुए बन्दर पकड़वाने मौके पर पहुच गई। बुधवार को बंदर को पकड़ कर कुसम्ही जंगल गोरखपुर में छोड़ दिया गया।
लॉकडाउन के वक्त सोनू सूद ने कई प्रांतों में हजारों की संख्या में फंसे प्रवासी मजदूरों को घर तक भिजवाने में मदद की थी। हमेशा ट्विटर पर सक्रिय रहना उनकी दिनचर्या है। कुशीनगर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के सोहसा मठिया निवासी युवक बासू गुप्ता ट्विटर पर सोनू सूद को ट्वीट करते हुए गांव में आतंक मचा रहे एक बंदर को पकड़वाने की मांग की थी।
सोनू सूद ने भी मजेदार अंदाज में जवाब दिया था और कहा था कि ‘बस अब बंदर पकड़ना ही बाकी रह गया था दोस्त, पता भेज, यह भी करके देख लेते हैं’। इसके बाद यूजर ने पता भेजा। जिसके बाद अभिनेता के सेक्रेटरी ने वन विभाग के अफसरों को फोन कर बंदर पकड़वाने में आने वाले खर्च का विवरण मांगा।
इसका असर यह हुआ कि वन विभाग हरकत में आ गया और दुदही की की भन्दर पकड़ने की टीम को मौके पर भेजकर बंदर पकड़ने का निर्देश दिया। टीम मौके पर पहुंच गयी और बंदर को पकड़ कर कुसम्ही जंगल में छोड़ आयी। वन प्रशासन ने इसके लिए कोई खर्च नहीं आने की बात भी स्वीकार की है।