Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Mar 5, 2021 | 7:00 PM
761
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । आज शुक्रवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाईन कुशीनगर परेड ग्राउंड में आगामी त्यौहारों व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की संवेदनशीलता तथा जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस फोर्स को दंगा नियंत्रण अभ्यास कराया गया। पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निर्देशन में प्रतिसार निरीक्षक एवं आरमोर्रर द्वारा मौजूद फोर्स को एन्टी रायट ड्रिल के सम्बंध में बताया गया व ड्रील को सम्पादित कराया गया इस दौरान एन्टी रायट गन,टीयर गैस गन,हैंड ग्रेनेड व बाडी प्रोटेक्टर, केनसील सील्ड,हेलमेट, लाठी,फायर ब्रिगेड व ड्रोन कैमरे आदि का प्रयोग किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी कसया,प्रतिसार निरीक्षक,आरमोर्रर,पेशकार व पुलिस लाईन में मौजूद पुलिस कर्मी व पुलिस प्रशिक्षार्थी लोगों ने प्रतिभाग किया।
Topics: कुशीनगर पुलिस