News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: कारोबार संस्था के प्रशिक्षकों द्वारा हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम

Farendra Pandey

Reported By:
Published on: Mar 2, 2021 | 7:59 PM
756 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: कारोबार संस्था के प्रशिक्षकों द्वारा हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम
News Addaa WhatsApp Group Link

कुशीनगर | भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण नई दिल्ली व आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, सेक्टर-सी अलीगंज लखनऊ के पत्रांक एफ0एस0डी0ए0/खाद्य/2021/738 दिनांक 08 फरवरी, 2021 के क्रम में फास्टेक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत इस जनपद हेतु स्केच (द आर्ट टू क्रीयेट) पता-हनुमान मंदिर के पास गाॅव लिम्बोडी खडवा रोड इन्दौरा जनपद-इन्दौर के मध्य प्रदेश की संस्था द्वारा उक्त प्रशिक्षण के अन्तर्गत खाद्य विनिर्माताओं को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अन्तर्गत मानकों अनुरूप कुल खाद्य कारोबार करने हेतु उक्त संस्था के प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित किया गया।
अभिहित अधिकारी द्वारा बताया गया कि यह प्रशिक्षण अनवरत दिनांक 03.03.2021 को खाद्य कारोबारकर्ता फुटकर, थोक, वितरण को व दिनांक 04.03.2021 को खाद्य कारोबारकर्ता होटल, रेस्टोरेंन्ट, मिठाई, कैन्टीन को प्रशिक्षण दिया जायेगा। उक्त प्रशिक्षण में सहायक आयुक्त (खाद्य) श्री श्रवण कुमार मिश्र, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अन्जनी कुमार श्रीवस्तव, मण्डलीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री राधेश्याम वर्मा,, श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव, श्री अमित कुमार राना, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, खाद्य सहायक श्री त्रिलोकी प्रसाद, व श्री विकास मद्धेशिया व सुनील कुमार यादव, श्री शैलेश चैधरी सम्मिलित थे।
अभिहित अधिकारी
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन
कार्यालय जिलाधिकारी कुशीनगर।

आज की हॉट खबर- नदी में कूदने ही वाली थी रिया: कुशीनगर पुलिस की...

Topics: कप्तानगंज सरकारी योजना

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking