Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Apr 16, 2021 | 12:14 AM
1124
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर | जिले में कोरोना का प्रकोप थम नहीं रहा है। गुरूवार को कोरोना के 72 नए मामले सामने आए ऐसे में जिले में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 469 हो गई है। जबकि उपचार के बाद 14 संक्रमित लोग स्वस्थ हुए। जिले में कोरोना के खतरे को देखते हुआ जिलाधिकारी एस०राजलिंगम ने जिले में नाईट कर्फ्यू का घोषित कर दिया है।
कोरोना के नए मरीज़: 72
जिले मे कोरोना के ऐक्टिव मरीज़: 469
कोरोना के कुल मरीज़: 6333