Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: May 8, 2021 | 7:34 PM
590
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर | जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम के निर्देशन में बढ़ते हुए कोरोनावायरस को नियंत्रित करने के उद्देश्य से जनपद के समस्त ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन ब स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है फजिसमें आज दुदही किराना मंडी, गोला बाजार, रेलवे स्टेशन, रविन्द्र नगर धूस, पडरौना, खड्डा थाना, बलुआ टोला , गणेशपुर, डुमरी, कसया बाजार,छितौनी,सेवरही, कुशीनगर आदि स्थलों पर सैनिटाइजेशन अभियान की कार्यवाही की जा रही है जनपद के अन्य क्षेत्रों में भी सैनिटाइजेशन व सफाई अभियान सुचारू रूप से संचालित है।
Topics: पड़रौना