News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: गड्ढा मुक्त सड़क का दावा हवा-हवाई: रामचन्द्र सिंह

Farendra Pandey

Reported By:
Published on: May 28, 2021 | 8:50 PM
666 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: गड्ढा मुक्त सड़क का दावा हवा-हवाई: रामचन्द्र सिंह
News Addaa WhatsApp Group Link

कप्तानगंज/कुशीनगर। पड़रौना एनएच 730 से जो पिच सड़क लक्ष्मीगंज चीनी मिल- पुलिस चौकी- इंटर कॉलेज होते हुए दहाउर को जाती है वह भटवलिया मोड़ तक जरूरत से ज्यादा टूट चुकी है और इस समय जनपद में लगातार हो रहे तूफानी बरसात के वजह से जलमग्न और कीचड़युक्त हो चुका है जिसके वजह से दुर्घटना होते होते बच रहा है। यदि समय से पहले इस सड़क का निर्माण नही कराया गया तो कोई बड़ी अनहोनी कभी भी घट सकती है। इस सड़क को बनवाने के लिए कई बार जन प्रतिनिधियों को भी अवगत कराने के बाद भी जिम्मेदार मौन धारण कर आंख पर काला चश्मा लगाकर तमाशाबीन बने हुये है। जो आने वाले समय मे इन लोगों को जवाब देने में जनता परहेज भी नही करेगी। उक्त बाते वेटरनस एसोसिएशन (पूर्व सैनिक संगठन) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, किसान मोर्चा व भारतीय किसान यूनियन (अ) की जिला इकाई, कुशीनगर के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है। आगे सिंह ने प्रदेश सरकार को कड़े शब्दों में बताया है योगी सरकार का दावा सिर्फ और सिर्फ खोखला साबित हो रहा है क्योंकि 2017 में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का दावा था कि 15 जून 2017 तक सूबे की जो भी सड़क गढ्ढायुक्त है उसे गढ्ढामुक्त किया जाएगा मगर उनका किया गया वादा हवा हवाई साबित होता दिख रहा है।अन्त में राष्ट्रीय अध्यक्ष, किसान मोर्चा श्री सिंह ने बताया है की यदि उक्त सड़क को तत्काल बनवाने के लिए शासन प्रशासन द्वारा कार्य नही शुरू किया गया तो हमारा संगठन जिलाधिकारी कार्यालय को घेरने के लिए बाध्य होगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

आज की हॉट खबर- बाल दिवस पर विद्यालय में मची रही धूम, बच्चों ने...

Topics: पड़रौना

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking