Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Dec 26, 2020 | 4:16 PM
1817
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर | जनपद के कसया थाना क्षेत्र में कल हुये मछली बिक्रेता की गला रेत कर हत्या के आरोपी को कसया पुलिस ने मात्र बारह घण्टे के अंदर गिरफ्तार करने में कामयाब हुई है।
इस प्रकरण का खुलाशा आज क्षेत्राधिकारी कसया ने करते हुये मीडिया को बताया की कसया पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर कसया पडरौना मार्ग बाड़ी पुल के पास से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 900/2020 धारा- 302/506 भादवि0 से सम्बन्धित वाछिंत अभियुक्त रामअशीष हरिजन पुत्र हरि निवासी साखोपार थाना कसया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसकी निशादेही पर आलाकत्ल बरामद किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्त रामअशीष हरिजन पुत्र हरि निवासी साखोपार थाना कसया जनपद कुशीनगर के अपना बकाया 500 रुपया मांगने पर जयराम चौहान पुत्र त्रिवेणी चौहान निवासी साखोपार थाना कसया जनपद कुशीनगर द्वारा वापस न देने की बात को लेकर अभियुक्त द्वारा दिनांक 24.12.2020 को सुनसान जगह पर जयराम चौहान को लकड़ी के बेट से मारकर व हसुआं से गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी।
1. रामअशीष हरिजन पुत्र हरि निवासी साखोपार थाना कसया जनपद कुशीनगर
अभियुक्त के निशानदेही पर एक अदद हंसुआ व एक अदद लकड़ी का बेंट, अभियुक्त का खूनालूद पैन्ट, शर्ट व जैकेट जो घटना के समय पहना था।
Topics: कसया कुशीनगर पुलिस