गो बंश तस्करी में खाकी कनेक्शन की गोपनीय जाँच शुरू
कुशीनगर राष्ट्रीय राज मार्ग 28 के रास्ते प्रतिबन्धित गो बंश के तस्करी में खाकी कनेक्शन की गोपनीय जाँच की आहट से दाग़दारो में बढ़ी बैचनी। स्मरण रहे की लगातर मिल रही,गो बंश तस्करी में हाइवे के थानों -चौकियां पर तैनात खाकी से तस्करों की साठ -गांठ की शिकायत पर विभाग के अंदर दाग़दारो की कुंडली को गोपनीय तरीके से खंगालने की कवायद शरू है। जिससे दागदार में काफी घबड़ाहट मच गई है। मुजफरनगर से गोंडा, मानिकपुर, के रास्ते कुशीनगर वाया बिहार ,बंगाल जाने वालों गो बंश की खेप की रास्ते को सुगम बनाने वाले दाग़दारो की चिन्हित कर कार्यवाही की मंशा को सफल बनाने के लिये गोपनीय तैयारी चल रही है।
बहरहाल!जो भी हो यह तो सत्य है की कुशीनगर में विनोद कुमार सिंह की पुलिस लगतार तस्करों के हाथ से प्रतिबन्धित गो बंश को मुक्त करा रही है। लेकिन यह भी सच है की पुलिस की बरामदगी इतना बताने के लिये काफी है की इस रास्ते पशु तस्करी जारी है। क्रमशः
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…