Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 14, 2021 | 9:12 PM
346
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पडरौना/कुशीनगर।तहसील क्षेत्र पडरौना के बिकास खण्ड बिशुनपुरा के ग्राम सभा मोतीपुर के टोला विजई छपरा निवासी विद्यावती देवी पत्नी राजेंद्र सिंह कल शनिवार रात लगभग 07:00 बजे अचानक आग लग जाने से फुस का घर जल गया जिसमें गाय और भैंस जल गई।जिसमें गाय की तत्काल पर मौत हो गई। और भैंस भी बुरी तरह से झूलस गई है।भैंस की भी हालत गंभीर है।पशुओं के जलने की सूचना मिलने के बाद पिपरा बाज़ार पशु चिकित्सालय के चिकित्सक डॉक्टर अभिरंजन गिरी पहुंच कर झुलसी भैंस का इलाज किए।समाचार लिखे जाने तक किसी तरह की कोई सरकारी सहायता पीड़िता को नही मिल सका था।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग पड़रौना