Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Oct 20, 2020 | 5:23 PM
1319
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । कोतवाली पड़रौना पुलिस औऱ स्वाट टीम की संयुक्त प्रयास से एक शातिर वाहन चोर के निशानदेही पर पाँच चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त को अबैध शस्त्र के साथ दबोचने में कामयाबी पायी है।
बता दे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में जनपद में अपराध एंव अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज मंगलवार को थाना कोतवाली पड़रौना व स्वाट टीम की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर पडरौना कसया मार्ग पुलिया के पास से अभियुक्त इम्तियाज पुत्र मुस्लिम सा0 जहदा कोठीभार थाना कोठीभार जनपद महाराजगंज को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अदद चोरी की मोटरसाईकिल व एक अदद तमंचा मय एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर मौके से बरामद हुए है।तथा इसके अतिरिक्त अभियुक्त उपरोक्त की निशानदेही पर चोरी के चार मोटरसाईकिल और भी बरामद किया गया। बरामद वाहनों में से एक वाहन दिनांक 06.10.2020 को कचहरी परिसर रविन्द्र नगर धूस से चोरी हुई थी बरामद हुई है तथा अन्य चार वाहनों के संबंध में जांच -पड़ताल की जा रही है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 414/2020 धारा 41/411ipc व मु0अ0सं0 415/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
होण्डा शाइन इंजन नं0 Je65E70072599 चेचिस नं0 ME4Je 652DF7023907
,हीरो स्पलेण्डर काला रंग चे0 नं0 MBLHAW88GLHA32484 इं0नं0 HA10AGLAH46208,पैशन प्रो काले रंग चे0नं0 MBLHA10EWBHH16474 इं0नं0 HA10EDBHH17125,डिस्कवर काला रंग चे0नं0 MD2A57AZ1ERC84217 इं0नं0 PALREe92520
,डिस्कवर काला रंग चे0नं0 MD2A14AZ2DPB52913 इं0नं0 JBZPOB31224 ,एक अदद तमन्चा मय कारतूस 315 बोर।
प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह थाना कोतवाली पडरौना,उ0नि0 दीनानाथ पाण्डेय ,उ0नि0 राघवेन्द्र सिंह स्वाट टीम ,का0 मदन प्रसाद ,का0 मुकेश चौहान ,का0 गुड्डु राजभर ,का0 अशोक कुमार सिंह ,का0 रणजीत यादव स्वाट टीम कुशीनगर ,का0 विनोद यादव ,का0 राघवेन्द्र सिंह स्वाट टीम,का0 अखिलेश यादव स्वाट ,का0 कृष्णमोहन कुशवाहा
Topics: कुशीनगर पुलिस पड़रौना