Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Mar 26, 2021 | 4:03 PM
948
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। जनपद के कोतवाली पड़रौना के पुलिस टीम ने आर टी सेट की सूचना को सज्ञान लेकर चोरी की एक मोटरसाइकिल व अबैध तमंचा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
अपराध एंव अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार को थाना कोतवाली पड़रौना पुलिस टीम द्वारा आर.टी.सेट द्वारा प्राप्त सूचना पर पड़री चौराहा के पास से चेकिंग के दौरान अभियुक्त संजीत यादव पुत्र स्व0 रमेश यादव सा0 फरीदपुर थाना फरीदपुर जनपद बरेली उत्तर प्रदेश को चोरी के प्लेटिना काला रंग मोटरसाईकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नं0 UP57AK3025 व एक अदद नजायज देशी तमन्चा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामद मोटरसाईकिल के सम्बन्ध में थाना जटहां बाजार पर मु0अ0सं0 39/21 धारा 379 Ipc पंजीकृत किया गया है। मौके पर बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। आर टी सेट से सूचना की प्रसारण होते ही कोतवाल अनुज कुमार सिंह ने उप निरीक्षक आलोक कुमार,का0 गिरीश कुमार का0 रणजीत यादव की टीम बना कर ततपरता दिखाते हुये कामयाबी पायी।
Topics: कुशीनगर पुलिस पड़रौना