Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jan 12, 2021 | 6:02 PM
812
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर | जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रश्मि मिश्रा ने अवगत कराया है कि जनपद स्थित राजकीय शिक्षण संस्थानों यथा मेडिकल कालेजों एवं इंजीनियरिंग कॉलेजों को प्राथमिकता देते हुए एवं पॉलिटेक्निक/आईटीआई/महा विद्यालयों जहां छात्र/छात्राओं को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराया जाना नितांत आवश्यक हो, के छात्रावास निर्माण सम्बन्धी प्रस्ताव इच्छुक गण तीन प्रतियों में दिनांक 22-01-2021 तक जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि जिलाधिकारी द्वारा संस्तुति सहित निदेशालय को उपलब्ध कराया जा सके। अधिक जानकारी के लिये निर्धारित अवधि में किसी भी कार्यदिवस को कार्यालय में सम्पर्क कर प्राप्त किया जा सकता है।
Topics: पड़रौना