Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 9, 2021 | 5:53 PM
512
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। कसया थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग दलित किशोरी के साथ दुष्कर्म में असफल होने पर उसे बुरी तरह मारपीट कर घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता के पिता ने मुकामी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
थानाध्यक्ष कसया को दिए तहरीर में पीड़िता के पिता ने गांव के तीन युवकों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बीते 7 नवंबर को दिन में 2:00 गांव के दक्षिण तरफ पोखरी के पास से मेरी 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री साइकिल से अपने माँ का खाना लेने घर जा रहे थी कि गांव के संदीप प्रसाद पुत्र भागेलु प्रसाद, प्रसाद बिहारी प्रसाद पुत्र व्यास प्रसाद और झिंगुर यादव पुत्र माया यादव द्वारा उसका मुंह बंद कर गन्ने के खेत मे खींच ले गए और उसका कपड़ा फाड़कर उसे जमींन पर पटक कर दुष्कर्म का प्रयास करने लगे लड़की द्वारा विरोध करने पर उसे बेल्ट वह गन्ने से पीटकर घायल कर दिया किसी तरह लड़की अपनी जान बचाकर अपने माँ के पास आई और सारा वाक्य अपनी मां से बताइए। परिजनों ने उसका इलाज व मुलाहिजा कराया। परिजनों के अनुसार के अनुसार उक्त लोगों द्वारा बराबर जानमाल की धमकी दी जा रही है और लड़की के साथ पुनः घटना दोहराने और उसकी हत्या की भी धमकी दी जा रही है घटना को लेकर पीड़ित परिवार काफी डरा सहमा है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कसया कुशीनगर पुलिस