Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 14, 2021 | 6:56 PM
805
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा डा० भीमराव अम्बेडकर जयन्ती पूरे जनपद में धूमधाम से मनाया गया और विभिन्न जगहों पर पुष्पांजलि,मिष्टान वितरण,फल वितरण,बृक्षारोपड़,स्वच्छता अभियान जैसे सेवा कार्य किए गए।
पडरौना विधानसभा के गुलेलहा में आयोजित अम्बेडकर जयन्ती पर आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द मिश्र नें कहा कि बाबा साहब देश से जाति प्रथा और समाज में कुव्यवस्था को खत्म करने में अहम भूमिका निभाई थी. उनका मानना था कि सभी जाति के लोगों को एक जैसा अधिकार मिलना चाहिए ताकि आगे चलकर किसी भी प्रकार भेदभाव नाहो उन्होंने अपने जीवन काल में कई महत्वपूर्ण आंदोलनों में भी हिस्सा लिया. एक दलित परिवार से आने वाले बीआर अंबेडकर ने अपने जीवन में बहुत यातनाएं झेलीं लेकिन कभी किसी कमजोर का साथ नहीं छोड़ा यही वजह है कि वे आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं। उन्हें आज भी उतने ही आदर और सम्मान के साथ याद किया जाता है.उन्होने कहा कि दुनिया भर में जिस भारतीय लोकतंत्र की तारीफ की जाती है वह भी अंबेडकर के विचारों से ही संभव हुआ। अंबेडकर ने 2 साल 11 महीने 17 दिन में भारतीय संविधन तैयार कर के दिया जो समता, समानता, बन्धुता और मानवता पर आधारित था, इस संविधान में उन्होंने हर किसी को बराबरी और पलने-बढ़ने का न्यायपूर्ण हक दिया।
जंगल विशुनपुरा दलित बस्ती प्राथमिक विद्यालय और लोहर पट्टी मुसहर बस्ती में जिला मंत्री विवेकानन्द शुक्ल और मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द और डा० गणेश पाण्डेय के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा डा० भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर मिष्टान और फल वितरण किया गया ।
जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द नें बताया कि जनपद में 2837 बूथों, 432 शक्ति केन्द्रों, 34 मण्डलों,61वार्डों सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों जहाँ पर बाबा साहब डा० भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित है वहां भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।
Topics: पड़रौना