Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 8, 2020 | 4:14 PM
541
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर।पडरौना बिकास खण्ड के नाहर छपरा स्थित पूर्व माध्यमिक बिद्यालय में बच्चों के बीच ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उदय प्रताप कुशवाहा की मौजूदगी में ड्रेस बितरण किया गया।
उक्त बिद्यालय में कुल 123 ड्रेस बितरण किया गया ड्रेस पा कर बच्चों के चेहरे खिल उठे।इस दौरान प्रधानाध्यापक मुजाहिद्दीन इस्लाम,सहायक अध्यापक बीरेंद्र प्रसाद,अविनाश चौहान,रौनक अली आदि मौजूद रहे।
Topics: पड़रौना