Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 9, 2021 | 7:37 PM
369
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
जटहा बाजार/कुशीनगर। पड़रौना नगर पालिका क्षेत्र के तिलक चौक निवासी आकाश गुप्ता जो अप्लास्टिक एनिमिया नामक रोग से ग्रसित है (जिसके कारण शरीर में ब्लड नही बन पाता है ) आकाश अपने घर का एकलौता चिराग है। जिसको बचाने के लिए माँ राधिका जनप्रतिनिधियो और सामाजिक कार्यकर्ताओं से मदद गुहार लगा रही है। एक छोटा सा घर है जिसमें आकाश और उनके माँ रहती है, जबकि आकाश के पिता सत्यनारायण प्रसाद का काफी दिन पहले निधन हो गया है। घर में कमाने वाला कोई दूसरा व्यक्ति भी नही है और अन्य किसी और स्तर से कही पैसा आने वाला भी नही है। आकाश के माँ का कहना है कि एक छोटी सी किराना स्टोर की दुकान है जिससे बड़ी मुश्किल से घर का खर्च चलता है। घर की स्थिति बहुत ही नाजुक है और हमारे पास इतना पैसा भी नही है कि इनका सही से इलाज करवा सके। आकाश का कहना है कि डॉक्टर के बताने के अनुसार इलाज का इस्टीमेंट 10 से 12 लाख रुपया आयेगा। अभी तक मुख्यमंत्री राहत कोष से मात्र 3 लाख रुपए मिले है, बाकी कुछ जागरूक लोगो के द्वारा सहयोग करके मेरे बैक खाता और गूगल पे के माध्यम से आर्धिक सहयोग किए है। आकाश को हर हप्ते जिला अस्पताल पडरौंना जाकर ब्लड चढ़वाना पड़ता है। एक सवाल के जबाब में आकाश ने बताया कि यदि उसका इलाज सही ढंग से नही हुवा तो उसकी जान भी जा सकती है। समय की इस विषम परिस्थितियों में आकाश और उसकी माँ जनप्रतिनिधियों से मदद की उम्मीदो की आस लगाए हुवे है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग पड़रौना