Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 14, 2021 | 9:46 PM
621
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
साखोपार/कुशीनगर। कुशीनगर विधानसभा में आयोजित सपा के विशाल जनसभा में बसपा के जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व प्रत्याशी नगर पालिका परिषद पडरौना शाहिद लारी व बसपा के वरिष्ठ नेता व विधान सभा फाजिलनगर से विधायक प्रत्याशी रहे कलामुद्दीन ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समक्ष अपने सैकड़ों साथियों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।जिससे बसपा को जनपद में एक करार झटका लगा है।जिसका आगामी विधानसभा चुनाव में काफी असर पड़ सकता है।दोनों वरिष्ठ मुस्लिम नेताओं का हाथी छोड़ साईकिल सवार पर होना राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दिया है।लोग तरह -तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।दोनों नेताओं को सपा में शामिल होने पर पूर्व मंत्री ब्रम्हाशंकर त्रिपाठी, पूर्व सांसद बालेश्वर यादव, पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह, एमएलसी रामअवध यादव, जिलाध्यक्ष डॉ मनोज यादव, एन पी कुशवाहा, विजेंद्र पाल यादव, विक्रमा यादव, इलियास अंसारी, रणविजय सिंह मोहन, मुन्ना यादव, शुकरुल्लाह अंसारी आदि ने बधाई दी।
Topics: पड़रौना