Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 11, 2021 | 3:22 PM
422
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/ कुशीनगर । स्थानीय नगर कसया स्थित मदरसा अंजुमन इस्लामिया दारुल ओलूम मे छात्र /छात्राओं का निः शुल्क नेत्र परिक्षण कर विशेषज्ञ नेत्र रोग चिकित्सको द्वारा परामर्श दिया गया l
बुधवार को सीतापुर आई केयर सेंटर कसया द्वारा नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एस. ऐ. के नेतृत्व मे मदरसा अंजुमन इस्लामिया कसया मे शिविर लगाकर विद्यार्थियों का निः शुल्क नेत्र परिक्षण किया गया l शिविर मे 260विद्यार्थियों का नेत्र परिक्षण हुआ l परिक्षण के दौरान कुछ बच्चों मे रेफ़्रेक्टिव एरर, बिनोक्युलरस विज़नआदि त्रुटिया पायी गयी, जिसके रोक थाम के लिये विशेषज्ञ डॉक्टरों ने उचित परामर्श दिया l इस अवसर पर मदरसा के मैनेजर अब्दुल मजीद, प्रिंसिपल मौलाना सदाकत कादरी, मौलाना अलाउद्दीन,वरिष्ठ लिपिक नाजीर हुसैन, शमशाद अली,इसरार अहमद, मास्टर फखरुद्दीन सहित मदरसे के सभी टीचर व कर्मचारी उपस्थित रहे l
Topics: कसया