Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Feb 22, 2021 | 8:28 PM
940
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत मदरसा फैजुल उलूम दा0 ता0 इस्लामिया जमालपुर, पडरौना, कुशीनगर में महिला कल्याण विभाग के द्वारा खेल-कूद कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। जिसमें खो-खो एवं कबड्डी खेल का आयोजन प्रधानाचार्य आलम आरा खातून एवं सह अध्यापक तत्जीम, तज्जुम की सहयोगिता से इस क्रियान्यवन को सफल बनाया गया। खो-खो टीम की विजेता टीम की कप्तान रही उपासना को जिला समन्वयक वन्दना कुशवाहा ने शिल्ड देकर उनका उत्साह बढाया एवं कबड्डी टीम की कप्तान हीना को जिला समन्वयक शिप्रा तिवारी ने शिल्ड देकर उन्हे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना एवं समस्त योजना से उन्हे जागरूक किया और सभी प्रतियोगियो को मेडल देकर बधाई देते हुये उनका सम्मान किया गया जिसमे प्रधानचार्य, समस्त शिक्षक तथा छात्राये उपस्थित रही ।
Topics: कुशीनगर पुलिस हाटा