Reported By: Farendra Pandey
Published on: Oct 22, 2022 | 1:19 PM
322
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
साखोपार/कसया।कुशीनगर के एनएचएम संविदा कर्मचारियों का अक्टूबर माह का सेलरी न मिलने के कारण दिवाली,छठ का पर्व फीका हो गया है ।
संघ के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा पर्व के पहले वेतन भुगतान के लिए आग्रह करने के बाद भी अधिकारियों ने अनुरोध को अनसुनी कर दिया है जिसके कारण राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत कार्यरत संविदा कर्मचारी मायूस होकर दीपावली व छठ का उत्सव नही मनाने का निर्णय लिए है ।