News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 18 जनवरी से 17 फरवरी तक मनाया जाएगा!

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Jan 18, 2021 | 5:48 PM
1343 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 18 जनवरी से 17 फरवरी तक मनाया जाएगा!
News Addaa WhatsApp Group Link
  • राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह
  • कुशीनगर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 18 जनवरी से 17 फरवरी तक मनाया जाएगा
  • इस बार-सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा

कुशीनगर।आज जनपद कुशीनगर में सड़क सुरक्षा माह का श्री गणेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक विनोद कुमार सिंह द्वारा किया गया।
इस क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह,क्षेत्राधिकारी यातायात पीयूष कांत राय, क्षेत्राधिकारी सदर संदीप वर्मा,प्रतिसार निरीक्षक ओम प्रकाश यादव,प्रभारी यातायात परमहँस, उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी संदीप कुमार पंकज,ए0आर0एम0,टोल महा प्रबन्धक इलोहन कुमार सिंह, गीता इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के प्रबन्ध निदेशक ओ0पी0गुप्ता,सेंट ज़ेवियर पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक अरुण कुमार श्रीवास्तव,किसान इंटरमीडिएट कॉलेज नेबुआ नौरंगिया के प्रधानाचार्य इत्यादि गणमान्य लोगों की मौजूदगी में पुलिस लाइन कुशीनगर के प्रांगण में सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ करते हुए वहाँ उपस्थित गीता इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सेंट ज़ेवियर पब्लिक स्कूल, शारदा शिशु मंदिर एवं स्टेडियम रविंद्रनगर के बच्चों को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा की शपथ दिलाई गई ।एवं शहर के आम जनमानस को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के किये वाकथान रथ/जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।कुशीनगर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 18 जनवरी से 17 फरवरी तक मनाया जाएगा

आज की हॉट खबर- खड्डा सीएचसी पर कैंसर का विशेष शिविर गुरुवार को

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह द्वारा आम जन मानस को दुर्घटना से बचने के लिये सुरक्षा का ट्रिप्स बताया गया वही सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं के रोकथाम करने, लोगों को यातायात के नियमों के बारें में जागरुक करने, दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने के साथ लोगों से अपील किया गया कि वे अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करने हेतु प्रेरित करें ।

Topics: कुशीनगर पुलिस

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking