Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 25, 2021 | 3:46 PM
934
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । बीर एकलव्य जैसी गूरू व शिष्य की पूजा आज कलयुग मे भी चरितार्थ करते है,बाबा विश्वनाथ दास त्यागी उर्फ फरसहवा बाबा । वही,योगी आदित्यनाथ की प्रतिमा का मंदिर मे होता है प्रतिदिन पूजा अर्चना सांसद के रुप मे किये थे 1990मे अनावरण ,काश लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद अबतक नहीं आये अकटहां गांव ।
बताते चले कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद के थाना कप्तानगंज के अन्तर्गत गांव मठिया उर्फ अकटहां मे प्राचीन मंदिर में तीन दशक पूर्व योगीआदित्यनाथ की प्रतिमा स्थापित कर विश्वनाथ दास त्यागी उर्फ फरसहवा बाबा बीर एकलव्य जैसी पूजा अर्चना बर्षो से करते आरहे है। शिष्य फरसहवा बाबा के आग्रह पर गोरक्षपीठाधीश्वर योगीआदित्यनाथ जी इस प्रतिमा का अनारण उद्घाटन खुद करने आये थे जिसका शिलापट भी लिखा गया है कलयुग में भी बीर एकलव्य जैसी गूरू शिष्य की पूजा का यह अनोखा मिशाल है ।त्यागी जी ने बताया कि गूरू आदित्यनाथ जी एक बार पुनः मुख्यमंत्री के रूप मे यदि मंदिर मे आते तो हमलोग धन्य हो जाते हमारी आँखे तरस रही है ।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कप्तानगंज