Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jan 14, 2021 | 4:24 PM
718
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर |रात में सड़कों, फुटपाथ, अस्पताल, चौराहों, रैन-बसेरों सहित अन्य स्थानों पर ठंड से ठिठुरते राहगीरों, अर्द्धविक्षिप्त जनों सहित अन्य वास्तविक जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने हेतु रोटरी क्लब कुशीनगर के द्वारा लगातार कंबल वितरित करने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
क्लब के सचिव वाहिद अली ने बताया कि रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा देर रात सड़कों, फुटपाथ, अस्पताल, चौराहों, रैन-बसेरों सहित अन्य स्थानों पर ठंड से ठिठुरते राहगीरों, अर्द्धविक्षिप्त जनों तथा अन्य वास्तविक जरूरतमंदों की खोज कर उन्हें कंबल दिया जाता है। ताकि इस भयंकर ठंड में वे अपना बचाव कर सकें।
क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ० एम० एच ० खान, उपाध्यक्ष सदरे आलम एवं कोषाध्यक्ष गौरव मद्धेशिया ने लोगों से अपील की कि अगर कोई भी जरूरतमंद रात में ठंड से ठिठुरते मिले तो उसकी मदद करें या क्लब के पदाधिकारियों को सूचित करें जिससे उसको ठंड से राहत पहुंचाया जा सके।
Topics: कसया