Reported By: Farendra Pandey
Published on: Feb 27, 2021 | 12:44 PM
1020
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर । जनपद कुशीनगर महराजगंज रेल खण्ड के खाली पड़ी जमीन जो रेलवे स्टेशन घुघुली, सिसवा,खड्डा, के अलावा पनियहवा,छितौनी,कप्तानगंज स्टेशनों की खाली पड़ी भूमि पर स्थानीय लोगों ल अवैध दुकानदारों ने खाली जमीन को अबैध कब्जा कर स्थाई पक्का मकान निर्माण किया गया है जो भविष्य के लिए बहुत बड़ा सबब का हिस्सा बनेगा? इन सभी रेलवे स्टेशनों के खाली भूमि की रखवाली करने की जिम्मा आई0 ओ.डब्लू( निरीक्षक वर्क) एम सी अग्रवाल कार्यालय कप्तानगंज कुशीनगर में कार्यालय पर है,लेकिन इस कार्यालय के साहब व बाबू इस तरह से आँख बंद कर लिए है कि उन्हें पता नहीं है। रेलवे सुरक्षा बल कप्तानगंज के प्रभारी मुकेश सिंह से वार्ता करने पर पता चला कि जब तक आई.ओ. डब्लू लिखित शिकायत दर्ज नही कर भेजेगें तब तक आर पी एफ अबैध कब्जा नही हटा सकते है। कप्तानगंज स्तिथ आई ओ डब्लू कार्यालय के इंचार्ज मनोज चंद्र अग्रवाल के मो0 न0 8858209231पर तमाम कोशिशों के बावजूद मो0 रिसीव नही किया गया परिणाम स्वरूप मूक दर्शक प्रतीत होता है। इन सभी रेलवे स्टेशनों पर अबैध धड़ल्ले से बन रहे स्थाई पक्के मकान यह शाबित कर रहा है कि इस प्रकार की खेल में आई ओ डब्लू कार्यालय आकंठ डूबा हुआ है।केन्द्र सरकार का ध्यान इस तरफ अपेछित है।
Topics: कप्तानगंज खड्डा सरकारी योजना