Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Mar 2, 2021 | 10:13 PM
766
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर ।सामाजिक महत्व से संबंधित विषयों जैसे प्लास्टिक मुक्त भारत, मिशन नारी शक्ति , नशा मुक्ति और स्वस्थ भारत और साक्षर भारत के उद्देश्य को 10 दिवसीय रोटरी जनचेतना यात्रा उ. प्र के 26 शहरो में जनजागरण करने के उद्देश्य से वाराणसी से प्रारंभ होकर सोमवार को कुशीनगर पहुंची।।
15 सदस्यीय इस दल का नेतृत्व रोटरी क्लब वाराणसी उदय के अध्यक्ष रोटेरियन सचिन मिश्रा, रो.अभिषेक सुयश , सुजीत , रो वैभव आदि द्वारा किया गया।
इस दौरान ग्रुप के सदस्यों द्वारा कसया स्थित गांधी चौक पर उक्त सामाजिक मुद्दों से संबंधित नुक्कड़ नाटक , प्रेरक व्याख्यान तथा नृत्य नाटिका के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया।
इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब कुशीनगर का संरक्षक राकेश जयसवाल, अध्यक्ष अनिल जायसवाल, सचिव वाहिद अली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ०एमएच खान, कोषाध्यक्ष गौरव मद्धेशिया, उपाध्यक्ष सदरे आलम, उपाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष संदीप रौनियार, निदेशक इम्तियाज आलम, अरुण कुमार वर्मा, विजय कृष्ण द्विवेदी, गयासुद्दीन अली एवं दिनेश यादव उपस्थित थे।
Topics: कसया