Reported By: Farendra Pandey
Published on: May 25, 2021 | 2:25 PM
727
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। कोविड 19 जैसे वैश्विक महामारी को देखते हुए सरकार ने सतर्कता बरतते हुये नयी ग्राम पंचायत का गठन वर्चुयल शपथ ग्रहण मंगलवार को विकास खण्ड में सम्पन्न हो गया।जो ब्लाक के एडीओ पंचायत अधिकारी व ग्राम सभा सचिव मोबाइल फोन व लेपटॉप के माध्यम से सम्पन्न कराए।
कप्तानगंज विकास खण्ड के सभागार में ऑन लाइन के माध्यम से मंगलवार को कप्तानगंज ब्लाक के कुल 76 ग्राम प्रधानों का वर्चुअल शपथ ग्रहण खंड विकास अधिकारी विनय प्रकाश द्विवेदी व एडीओ पंचायत ने सभी ग्राम प्रधानों को शपथ दिलवाया। वहीं 5 ग्राम सभा के प्रधान ग्राम मगड़िहा, खुरहुरिया, बसन्तपुर,शाहपुर,भीउरा हसनगंज को भी शपथ दिलवाया तो गया, लेकिन वहां का ग्राम सभा के गठन से वंचित रहेगें। इस ग्राम सभा का देख रेख प्रशासनिक अधिकारी ही विकास कार्य करेगें।
इस मौके पर ग्राम सभा सचिव जितेंन्द प्रताप मौर्या,अरविंद कुमार दिवाकर,आलम गिरी, बृजेश त्रिपाठी,बृजेश कुमार,उपेंद्र सिंह,प्रवीण कुमार सिंह अरविंद प्रताप कुवर अरविंद कुमार सिंह,नीलम सिंह,अभिषेक सिंह रविन्द्र यादव आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Topics: कप्तानगंज