Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Feb 24, 2021 | 7:46 PM
696
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर | बुधवार को दूर संचार डिजिटल ग्रामीण कार्यक्रम NOFN के तहत डिस्ट्रिक्ट लेबल कमेटी की बैठक मुख्य विकास अधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग के साथ अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न की गयी।
जनपद कुशीनगर के प्रथम चरण के कप्तान गंज ब्लाक में सीएससी वाई फाई चौपाल के माध्यम से पुलिस चौकी थाना कोटेदार ग्राम पंचायत भवन प्राइमरी स्कूल आंगनवाड़ी आदि में फ्री हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा दी जा रही है जनपद के सीएससी जिला प्रबंधक द्वारा बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में आने वाली समस्त सरकारी संस्थाओं में भारत सरकार ने के निर्देश पर निशुल्क कनेक्शन प्रदान किए जाएंगे , जिसमें संस्था प्रमुख को पहचान पत्र की एक कॉपी फोटो एवं संस्था की आईडी उपलब्ध कराना होगा l WiFi FTTH के अंतर्गत व्यक्तिगत कनेक्शन भी लिए जा सकेंगे । इसी क्रम में कप्तानगंज ब्लाक के ग्राम पंचायत मुंडेरा के चैंपियन वीएल ई मोहम्माद नुरुल हूदा द्वारा ब्लॉक ऑफिस के अतिरिक्त विद्यालय ,आंगनवाड़ी, जन सेवा केंद्र आदि को अब तक सुविधा पहुंचा दी गई है जिससे समस्त ब्लॉक वासियों में खुशी की लहर है सभी ने यशस्वी प्रधानमंत्री जी को बहुआयामी योजना के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है l
Topics: पड़रौना सरकारी योजना