Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Mar 31, 2021 | 5:18 PM
827
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर।विदाई एक सतत चलने वाली प्रक्रिया है।बिद्यालय में बच्चों के बिदाई कार्यक्रम से तातपर्य उनकी अच्छे अंको के साथ अगली कक्षा में प्रस्थान से है।उक्त बातें विशुनपुरा बिकास खण्ड के गोईती खुर्द स्थित वासुदेव पाण्डेय इंटरमीडियट कालेज में सांस्कृतिक कार्यक्रमो के बीच आयोजित बिदाई एवं आशीर्वचन समारोह के दौरान बतौर मुख्य अतिथि खड्डा विधायक की अनुज बहु मिनाक्षी त्रिपाठी ने कही।इसी कड़ी में उन्होंने मोदी जी नारे पढ़ेगा भारत बढ़ेगा भारत पर भी खूब चर्चा की।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा माँ सरस्वती के छाया चित्र पर दिप प्रज्वलित व पुष्पार्चन कर किया गया।ततपश्चात बिद्यालय के प्रधानचार्य उपेंद्र कुमार पांडेय व अध्यक्ष हरिशंकर यादव ने आगन्तुक अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया।तदोपरांत बिद्यालय के बच्चों द्वारा अनेक प्रकार के सरस्वती बन्दना, देशभगति गीत,स्वागत गीत प्रस्तुत किये गये।इसी कड़ी में कक्षा 9 की छात्रा आयुसी पाण्डेय व सहेलियों द्वारा प्रस्तुत बिदाई गीत को सुन आगन्तुको सहित छात्र छात्राए व बिद्यालय परिवार भाव बिहार हो गया।युक्त कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि,सरस्वती ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के प्रबंधक पवन दुबे,हिंदूवादी नेता राजन जयसवाल,धर्मराज इंटरमीडियट कालेज के प्रबंधक विन्देश्वरी उर्फ वुन्दल पाण्डेय,सरस्वती महाविद्यालय नौरंगिया के प्रधानाचार्य कुलदीप पाण्डेय,अभिषेक तिवारी,पूर्वांचल स्कूल केयर ऐशोसियसन के अध्यक्ष मनोज विष्वकर्मा आदि ने भी सम्बोधित करते हुए बच्चों को आशीर्वचन दिए।इस दौरान राजीव यादव,रमेश यादव,दुर्गा प्रसाद पाण्डेय,मुनिव पाण्डेय,सुदामा पाण्डेय,रमेश दुवे,अजय पाण्डेय,मिथिलेश पाण्डेय,योगेंद्र गोंड़ सहित बिद्यालय परिवार के तमाम अभिभावक मौजूद रहे।कार्यक्रम के अंत मे बिद्यालय के प्रबंधक नरेंद्र पाण्डेय ने अपना बहुमूल्य समय बिद्यालय परिवार को देने के लिए आगन्तुक अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया।उक्त कार्यक्रम का संचालन अरसद राज ने किया।
Topics: कुशीनगर पुलिस नेबुआ नोरंगिया