Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Apr 12, 2021 | 5:42 PM
1085
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। आज शहर पड़रौना में डॉ. ए के मौर्य व डॉ पूजा मौर्य के होमियोपैथिक क्लीनिक “मौर्य होमियो हाल” का उद्घाटन चैयरमैन विनय जायसवाल व रामेश्वर कुशवाहा जी के द्वारा फीता काटकर व दीप जलाकर किया गया । उद्घाटन में बतौर मुख्य अतिथि चेयरमैन विनय जायसवाल ने कि होम्योपैथी बहुत ही कारगर व लोकप्रिय हानिरहित चिकित्सा पद्धति है । वैश्विक महामारी कोरोना में सबसे उपयुक्त व कारगर होमियोपैथ रहा है । विशिष्ट अतिथि के रूप में पीआरओ रामेश्वर कुशवाहा जी ने कहा कि पुराने रोगों के लिये सबसे बेहतर होम्योपैथी है । धम्मगुरु व श्रीलंका बुद्ध विहार के अध्यक्ष व पूर्व राज्यमंत्री भन्ते डॉ नन्दरत थेरो ने भगवान बुद्ध की पूजा करते हुए सबको आशीर्वाद दिया । भन्ते जी ने कहा कि रोग परम दुःख है , संतुष्टि परमधन है , निरोगता रहकर जीना परम सुख है । डॉ अभ्युदय कुमार नगर से दूर पिछले 5 वर्षों से अपनी चिकित्सा सेवाएं दे रहें हैं । डॉ मौर्य के अनुसार होम्योपैथी में असाध्य ,पुराने व जटिल रोगों जैसे दिनाय , सफेद दाग , ल्यूकोरिया , गठिया , साइटिका , अन्य गुप्त रोगों का सफल व हानिरहित ईलाज है । डॉ पूजा मौर्य ने कहा कि आजकल स्त्रियों को छोटी छोटी परेशानीयो में भी बच्चेदानी निकलवानी पड़ रही है , अगर होम्योपैथी ईलाज कराएं तो बड़ी बीमारियों को बिना ऑपरेशन ठीक किया जा सकता है । इस मौके पर सिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर नंदलाल कुशवाहा , डॉ धनंजय मिश्रा , डॉ. फूलचंद मौर्य चंद्रेश्वर कुशवाहा , दीपक जायसवाल , दिनेश चौधरी , शाहिद लारी , अख्तर हुसैन , राहुल कुशवाहा , अरविंद कुशवाहा , संजय कुशवाहा , पुष्पा कुशवाहा ,प्रतिनिधि श्रीराम प्रसाद , सुभाष कुशवाहा , समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।
Topics: पड़रौना