Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Feb 10, 2021 | 11:25 AM
854
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर जनपद के कसया पुलिस स्टेशन पर तैनात सुहृदयी पुलिस कांस्टेबल नितेश यादव के आज जन्मवर्षगांठ के उपलक्ष्य में स्थानीय मंदिर पर सुबह पूजन अर्चन के पश्चात उपस्थित गणमान्यों, बुद्धिजीवीयों समेत मीडियाकर्मियों ने उन्हें “जिवेतः शरदः शतम” कहते मुँह मीठा कराते सदैव पद की गरिमा और परोपकारी बने रहने की आशिष देते ढेरों बधाई दी।
उपस्थित लोगों का स्नेह देखते हुए कांस्टेबल नितेश भी भावविह्वल हो सभी के जिम्मेदारी से कत्तई मुँह नही मोड़ने तथा सदैव असहायों के मदद का भरोसा दिलाया.।
Topics: कसया कुशीनगर पुलिस