Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Nov 14, 2021 | 5:05 PM
554
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । कुशीनगर में अपने दो दिवसीय दौरे के बाद प्राइवेट वायुयान से लखनऊ के लिए अखिलेश यादव रवाना हो गए, मीडिया से बात करते हुआ अखिलेश ने कुशीनगर के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताया और जाते -जाते यह भी कहे की यूपी विधान सभा चुनाव में सबसे पहले कुशीनगर का ही टिकट फाइनल होगा।
लखनऊ रवाना होते समय मीडिया को किया धन्यबाद बोले और साथ ही रमेश यादव सपा जिला मीडिया प्रभारी को शाबासी भी दिए।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग