Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 10, 2021 | 8:38 PM
304
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। महापर्व छठ की पूजा करने व भगवान भाष्कर को अर्ध्य देने जा रही छठ घाटों पर ब्रत धारी महिलाओ के लिये जनप्रतिनिधियों व स्वयंसेवी संगठनो ने जलपान की व्यवस्था की हुई हैं और नगर क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रो के विभिन्न गावों के घाटों पर स्टाल लगाकर जलपान की व्यवस्था की गयी हैं जिसकी लोग भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं । इसी क्रम में निर्वाण सेवा संस्थान एवं न्यू बुद्धा टूर्स एन्ड ट्रेवल्स कुशीनगर द्वारा बटेसरा, सिरसिया, मधवापुर, आदि जगहों पर बने घाट पर जलपान की व्यवस्था की। व्यवस्था में अधिवक्ता विजेंद्र राय, पत्रकार पवन शर्मा, अभिषेक गुप्ता, विश्वनाथ गुप्ता के अलावे बटेसरा में पत्रकार हृदया नन्द शर्मा, पत्रकार असलम अंसारी, सोनू यादव, दीपक शर्मा, अभिषेक, निखिल, घनश्याम, समाजसेवी मैनेजर यादव आदि व्यवस्था में लगे रहे।
Topics: कसया