Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Feb 22, 2021 | 8:32 PM
1563
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
उत्तरप्रदेश के कुशीनगर जिले के हाटा के रहने वाले बिंद्रेश कुमार गुप्ता ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस-2019 की परीक्षा में उत्तीर्ण हो कर जिले का नाम रोशन किया है। बिंद्रेश कुमार गुप्ता का इससे पहले UPSC में साल 2018 में Para Military की क्लास 1 में चयन हो चुका हैं | उनके पिता बंधू कुमार गुप्ता जी एक किसान के रूप में कार्यरत है | बिंद्रेश कुमार गुप्ता ने अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी से किया है |
बिंद्रेश कुमार गुप्ता कुशीनगर जिले के हाटा तहसील क्षेत्र के अर्जुन डुमरी गाँव के रहने वाले है | इनका चयन तहसीलदार पद पर हुआ है | इन्होने इससे पहले नवसेना में भी 15 साल तक देश की सेवा की है |उन्होने अपनी इस सफलता को अपनी स्वर्गीय माँ को श्रद्धांजलि के रूप में समर्पित किया है |
अपने जूनियर्स को बिंद्रेश कुमार गुप्ता सलाह देते है कि सिविल सेवा में तैयारी करने के लिए कड़ी मेहनत के साथ ही लगन भी जरूरी है। अपने आलोचकों को अपने पास रखें। उनकी आलोचना को सकारात्मक रूप में लें तथा उन्हें गलत साबित करने का प्रयास करें।
Topics: हाटा