Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: May 28, 2021 | 7:26 PM
609
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर | इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेन्टर में नियमित समीक्षा बैठक जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक की शुरूआत में जिलाधिकारी ने 01 जून से शुरू हो रहे टीकाकरण कार्यक्रम के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए। मीडियाकर्मी/न्यायालय के अधिकारी/ शिक्षक के लिए अलग- अलग कोविड टीकाकरण केन्द्र पर टीका लगाया जाना है। इस सन्दर्भ में जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कोविड टीकाकरण केन्द्र की जानकारी ली तथा टीकाकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने ऑक्सीजन कंटेनरों, वेंटीलेटर इत्यादि का ब्यौरा माँगा, मेडिकल किट के वितरण का कार्य सुचारू रूप से चले इसके लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद में ग्राम निगरानी समितियों की संख्या 1003 है तथा शहरी निगरानी समिति 132 है। इन सभी को मेडिकल किट दिया जाना सुनिश्चित करें तथा मेडिकल किट कितने आशाओं को दिए गए एवं किट पैकेटिंग कौन करता है इन सब के सम्बन्ध में जानकारी देने को निर्देश दिए। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों को गाँव जाकर किट वितरण सम्बन्धी निरीक्षण करने एवं विवरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से ऑक्सीजन कंटेनर तथा वेंटीलेटर की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने साफ-सफाई हेतु सम्बन्धित क्षेत्र के अधिशासी अधिकारी को भी आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक, अपर जिलाधिकारी विन्ध्यवासिनी राय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 नरेन्द्र गुप्ता सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे.
Topics: पड़रौना