Reported By: Omprakash Dwivedi
Published on: Nov 25, 2020 | 8:28 PM
1275
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
●कोविड को लेकर जिलाप्रशासन हुआ और सख्त.!
पालघर। महाराष्ट्र सरकार की ओर से कोविड-19 के प्रार्दुभाव के रोकथाम को लेकर एक बार फिर से जारी प्रतिबंधक कानून 1897 दिनांक13 मार्च 2020 के क्रम सं.2,3,व4 के अनुसार घोषित अधिसूचना के नियम 10 के अनुसार जिलादंडाधिकारी डाँ.माणिक गुरसल ने राज्य में रेलमार्ग से प्रवेश करने वाले दिल्ली, राजस्थान, गुजरात व गोवा के प्रवाशियों को कोविड की जांच को जरूर बताते हुए डहाणू, बोईसर, पालघर, वसई रेलवे स्टेशनों पर समन्यवय अधिकारी(नोडल आफिसर्स) की नियुक्तियों की सूची जारी की है।
जिलादंडाधिकिरी की आदेशानुसार नामित अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य कर्मियों की टीम भी लगाई गयी है। नामित कर्मचारियों की संयुक्त टीम थर्मल स्क्रीनिंग के पश्चात कोविड के लक्षण मिले प्रवाशियों का एंटटीजन टेस्ट के लिए बनाये गये नजदीकी कोविड केयर सेंटर (सीसीसी) तक पहुंचाने में मदद करेंगे।
जिला प्रशासन की ओर से नियुक्त किये अधिकारियों एवं उनसे संबंधित रेलवे स्टेशनों के नाम इसप्रकार है।
1)-सोहम गुरव- प्रशासकीय अधिकारी डहाणू नगर परिषद-डहाणू.।
2)-चंद्रशेखर जगताप-गट विकास अधिकारी पंचायत समिति पालघर-बोईसर.।
3)-स्वाती देशपांडे-मुख्याधिकारी पालघर नगरपरिषद-पालघर.।
4)-प्रदीप जांभेल पाटिल-सहायक आयुक्त वसई विरार महानगर पालिका-वसई.।
Topics: पालघर न्यूज़ बोईसर न्यूज़