Reported By: Omprakash Dwivedi
Published on: May 5, 2021 | 8:53 PM
1088
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पालघर। कोरोना से जारी जंग में भारतीय रेल भी पीछे नही है। हर मुश्किल घड़ी में लोगों तक मदद पहुचाने और सेवा के लिए सदैव तत्पर दिख रही है। हालफिलहाल आँक्सीजन की सप्लाई के लिए कमर कसे बैठी है वही अब कोरोना संक्रमितों के लिए ट्रेन के डिब्बों को आईसोलेशन कोच में तब्दील करते हुए विभिन्न सुविधाओं से सुसज्जित आईसोलेशन कोच भी मुहैया कराना शुरू कर दिया है।
भारतीय रेल की पश्चिम रेलवे डिविजन ने पालघर रेलवे स्टेशन पर कोऱोना से मुकाबले के लिए तमाम चिक्तिसकिय व्यवस्थाओं से लैस कोविड केयर सेंटर के रुप में 21 आईसोलेशन कोच को तैयार किया है। इसमें एक एसी कोच चिकित्सकों समेत 20 सामान्य कोचेस में कोरोना संक्रमितों को रखा जाना है। प्रत्येक कोचों में 16 बेड और दो-दो आँक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था है।
पश्चिम रेलवे की ओर से मंगलवार 4 मई को पश्चिम रेलवे के पालघर स्टेशन पर आईसोलेशन कोच की तैयारी पूर्ण कर ली गयी है।
पालघर स्टेशन प्रबंधक ने बताया है कि सभी कोचों में आँक्सीजन सिलेंडर
,वैंटिलेशन,अंग्रेजी व देशी शौचालय, स्वच्छता सहित सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से रखरखाव पर भी विशेष ध्यान दिया गया है।
पालघर में खड़े किये गये आईसोलेशन कोच स्लीपर क्लास के बने है।जिसमें कूलर की व्यवस्था बनाई गयी है जिससें गर्मी में परेशानियों का सामना नही करना पड़े। आम रेलवे प्रवाशियों से कोरोना संक्रमितों के बीच सामान्यतः दुरी का भी पुरा ख्याल रखते हुए वहां आने के लिए अतिरिक्त प्रवेश द्वार भी तैयार किये गये है।इसे पालघर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 3 पर खड़ा किया गया है।
Topics: पालघर न्यूज़ ब्रेकिंग न्यूज़