Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Mar 8, 2021 | 6:16 PM
847
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा तहसील परिसर में सोमवार को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस “मिशन शक्ति” कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद विजय कुमार दूबे व विशिष्ट अतिथि विधायक जटाशंकर रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सांसद विजय दूबे विशिष्ठ अतिथि विधायक जटाशंकर त्रिपाठी, एसडीएम अरविन्द कुमार, तहसीलदार डा. संजीव राय ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित कर किया । सांसद ने अपने संबोधन में कहा की जिस समाज में मातृशक्ति का सम्मान नहीं होता वह समाज विकसित नहीं हो सकता। महिला सम्मान के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार कटिबद्ध है। विधायक जटाशंकर त्रिपाठी ने अपने संबोधन में सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को गिनाते हुए मातृ शक्ति को नमन किया। पूर्व चेयरमैन डा. नीलेश मिश्रा ने कहा कि महिलाओं ने समाज और देश के कल्याण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। मॉडर्न महिलाएं अब पुरुषों पर निर्भर नहीं हैं।
महिला आरक्षी प्रसून सिंह व आशा वर्मा, मुस्कान, सुनिता यादव आदि ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया । उच्च प्राथमिक विद्यालय खोटहीं की छात्राओ ने कन्याभ्रूण हत्या पर एकांकी का मंचन कर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर भुजौली खुर्द के निवर्तमान महिला प्रधान लीलावती देवी, शिक्षा के क्षेत्र में छात्रा शिखा राय, दीपाली त्रिपाठी, अदिति सिंह, निशा कुशवाहा, प्रसून सिंह, रूचि पांडेय, आशा शर्मा, बेबी, सुमन, प्रिती सिंह तथा उषा भारती, विशाखा मद्धेशिया, अर्चना गुप्ता, सहित लगभग 60 महिलाओं को सम्मानित किया गया। एसडीएम अरविन्द कुमार व तहसीलदार डा.एस. के. राय ने आभार प्रकट करते हुए मिशनशक्ति कार्यक्रम के उद्देश्यों को गिनाया। इस अवसर पर अजय गोविन्द राव शिशु, कुणाल राव, अंजली शुक्ला , चंद्रप्रकाश त्रिपाठी सुधीर कुमार, इंस्पे. आर के यादव, विपिन विहारी श्रीवास्तव, किरन शर्मा, अवधेश यादव आदि उपस्थित रहे।
Topics: खड्डा