Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Feb 2, 2021 | 6:21 PM
599
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा थाना क्षेत्र के मठियां बुजुर्ग गांव में सोमवार की रात खाली पड़े घर से अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ नकदी सहित जेवरात की चोरी करने की तहरीर गृहस्वामी ने पुलिस को देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
मठियां निवासी ब्रहमानंद दूबे ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि सोमवार की सायं सहकारी संघ के पास सड़क किनारे स्थित घर का ताला बन्द कर पास के ही दूसरे घर सोने चला गया। मंगलवार की सुबह घर आया तो शटर का ताला तोड़कर कमरे में रखा लाखों रुपये कीमत के जेवरात सहित नकदी की अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई। पीड़ित गृहस्वामी ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। सूचना पर पहुंची खड्डा पुलिस बारीकी से मामले की छानवीन में जुटी हुई है।
Topics: खड्डा