संजय पाण्डेय/न्यूज़ अड्डा
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा थाने का निरीक्षण रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक ने किया। निरीक्षण के दौरान थाने की साफ- सफाई से संतुष्ट होकर पुरस्कार देने की अनुशंसा की।
रविवार की देर शाम अपर पुलिस अधीक्षक ए.पी. सिंह ने खड्डा थाने के निरीक्षण में पहुंचे तो सर्वप्रथम उन्हें गाड आफ आनर की सलामी दी गई। उसके बाद सीधे उन्होंने कार्यालय पहुंचकर अभिलेखों को देखा। निरीक्षण में मालखाना, महिला बैरक व भोजनालय को देखकर संतुष्टी जताया। परिसर व आस- पास की सफाई ब्यवस्था देख प्रभारी निरीक्षक आर.के यादव को पुरस्कृत करने की अनुशंसा की। अपर पुलिस अधीक्षक अपने निर्देश में कहा कि थाने पर आये फरियादियों से पुलिस मैत्री ब्यवहार रखे। अपराध व अपराधियों की रोकथाम के लिए बीट के सिपाही हमेशा नजर रखें। विवेचक लम्बित विवेचनाओं को त्वरित निष्तारण करें। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क 1090 का भी निरीक्षण किया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक आर.के यादव, एस आई पी.के सिंह, जीतबहादुर यादव, राजेश यादव, कैलास यादव, बाबूलाल चौहान, उमाशंकर यादव सहित महिला व पुरुष पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
कुशीनगर। जनपद में गोतस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत तुर्कपट्टी…
पड़रौना,कुशीनगर। जनपद में पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को सीएमओ डॉ चंद्रप्रकाश द्वारा राजकीय…
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहूगंज बाजार स्थित चकला फील्ड, कुशीनगर में…
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…