Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Mar 7, 2021 | 7:32 PM
803
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा थाना क्षेत्र के रामपुर गोनहा के मुसहर टोला में रविवार को अवैध शराब के ठिकानों पर छापेमारी कर लगभग पांच कुन्तल लहन नष्ट करते हुए दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस कार्यवाही में जुटी हुई है।
खड्डा थाने के प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण यादव की अगुवाई में उपनिरीक्षक पीके सिंह, अजय कुमार पटेल, हे0का0 दीनबंधु राय, रामसदन यादव, का0 गुलशन कुमार, अर्जुन, राहुल अत्री, राजेश यादव, म0का0 प्रसून सिंह, शिवांगी तिवारी एवं आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब निर्माण की सूचना पर रामपुर गोनहां के मुसहर टोली में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान लगभग पांच कुंतल लहन सहित बनाने के उपकरण नष्ट करते हुए दो लोगों को अवैध शराब के साथ हिरासत में ले लिया। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हडकंप मचा रहा। इस सम्बंध में इंस्पेक्टर आर.के यादव ने बताया की सूचना पर त्वरित कार्यवाही की गई है। अवैध शराब के विरुद्ध लगातार अभियान चलता रहेगा।
Topics: कुशीनगर पुलिस खड्डा