Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Feb 28, 2021 | 6:29 PM
657
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा विधान सभा क्षेत्र के ग्राम सभा मठिया बुजुर्ग में रविवार को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत पिरामल सर्वजल हेल्थ फाउण्डेशन के सहयोग से नवनिर्मित शुद्ध पेयजल केन्द्र (RO) सेन्टर का उद्घाटन कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दूबे ने फीता काटकर किया।
मठियां बुजुर्ग गांव में उद्घाटन अवसर पर सर्वप्रथम विद्यालय की बच्चियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में सांसद व अन्य अतिथियों ने बृक्षारोपण भी किया।
सांसद विजय कुमार दूबे ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आर.ओ. वाटर से लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा जिससे जलजनित बिमारियों का खतरा कम होगा। उक्त अवसर पर तहसील अध्यक्ष प्रधान संघ संतोष मणि त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा धीरज तिवारी, जिला महामंत्री व जिला पंचायत सदस्य संदीप श्रीवास्तव, हियुवा के पूर्व जिला प्रभारी अजय गोविन्द राव शिशु ,आनंद दूबे,पूर्व मण्डल अध्यक्ष अजय गोविन्द राव, अनुपम दूबे, सूरज गोविन्द राव, विकास दूबे, निखिल उपाध्याय, कुणाल राव, प्रधान करदह प्रदुम्मन तिवारी, दिग्विजय शर्मा, कम्पनी के मैनेजर डी एन यादव, देवेंद्र यादव, जनजागरण अधिकारी, वैभव, विकास, रंजन कुमार, मेंटेनेंस इंजीनियर व कर्मचारी सहित उपनिरीक्षक पी. के. सिंह आदि उपस्थित रहे।
Topics: खड्डा