Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Feb 16, 2021 | 5:25 PM
987
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर।उत्तराखण्ड के चमोली में आई भीषण त्रासदी में खड्डा क्षेत्र के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के बैरागी पट्टी ग्राम सभा के तीनपरसा टोला निवासी सूरज लापता हो गया था। उत्तराखंड प्रशासन ने लापता सूरज के शव को मंगलवार भोर में एम्बुलेंस से पहुँचवा दिया। शव देखकर परिजनों के करूण क्रन्दन व चित्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया।एसडीएम अरविन्द कुमार के निर्देश पर तहसीलदार डा. एस के राय मृतक सूरज के दरवाजे पर पहले से मौजूद थे। उन्होंने परिजनो को ढाढस बंधाया। तहसीलदार ने तहसील के अधिकारियों व कर्मचारियों तथा सामाजिक लोगो द्वारा स्वतः दी गयी धनराशि परिजनो को सौंपा। सूरज के शव को नारायणी नदी के पनियहवा घाट पर ले जाया गया और अंतिम संस्कार कर दिया गया ।
इस संबंध में तहसीलदार डा. एसके राय ने बताया कि त्रासदी में लापता सूरज का शव आठ दिन बाद मिला। पोस्टमार्टम कराकर शव भोर में लाया गया शव का अंतिम संस्कार नारायणी तट पर कर दिया गया। सरकार द्वारा घोषित धनराशि शीघ्र परिजनो को सौप दिया जाएगा ।