Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Mar 2, 2021 | 7:30 PM
1005
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर । खड्डा विकासखंड के ग्राम सभा गुलरिहा में बन रहे पानी टंकी को लेकर उपजे विवाद का उपजिलाधिकारी अरविंद कुमार ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ग्रामीणों की रजामंदी से गांव के दूसरे टोले खेमन छपरा में टंकी निर्माण का कार्य शुरू करा दिया है। जिससे खेमन छपरा में विकास का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
खड्डा तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा गुलरिया में जल निगम द्वारा वाटर टैंक का प्रस्तावित था। गुलरिया टोले पर निर्माण कार्य शुरू हुआ तो लोगों के विरोध के बाद कार्य ठप हो गया। इसके बाद उपजिलाधिकारी अरविंद कुमार ने ग्रामीणों की रजामंदी से गांव के ही दूसरे टोले खेमन छपरा में जमीन चिन्हित कर मंगलवार को वाटर टैंक के निर्माण कार्य का शुभारंभ करा दिया। इससे एक खेमन छपरा के लोगों में विकास को लेकर हर्ष व्याप्त है। इस दौरान डॉक्टर संजीव कुमार राय, पूर्व ग्राम प्रधान विपिन ओझा, अरविंद ओझा, निवर्तमान ग्राम प्रधान शंभू गोंड, पप्पू सिंह, सुधीर कुमार, अखिलेश तिवारी, रामप्रताप तिवारी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
Topics: खड्डा