Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Feb 12, 2021 | 6:24 PM
720
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर शुक्रवार को फ्रंट लाईन वर्करों का चल रहे कोविड-19 के वैक्सीनेशन के क्रम में उपजिलाधिकारी अरविंद कुमार व थानाध्यक्ष हनुमानगंज ज्ञानेंद्र कुमार राय समेत 106 सरकारी कर्मचारियों को टीका लगाया गया।
सीएचसी खड्डा में शुक्रवार को उपजिलाधिकारी अरविंद कुमार, प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार राय, खड्डा के उपनिरीक्षक जीतबहादुर यादव, उपनिरीक्षक कैलाश यादव, एसडीएम के पेशकार राहुल चौबे समेत 106 लोगों को कोविड-19 का वैक्सीनेशन किया गया।टीकाकरण के बाद एसडीएम अरविंद कुमार ने बताया कि कोविड वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। अफवाह पर ध्यान न देकर डरने की जरूरत नहीं है। इस दौरान एएनएम वंदना सिंह, रूचि शर्मा, रीना शर्मा, सत्येंद्र कुमार श्रीवास्तव, सुबाष भास्कर, अनिल कुशवाहा आदि मौजूद रहे।