Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Feb 24, 2021 | 7:29 PM
671
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए बुधवार को तहसील सभागार में एसडीएम की अध्यक्षता में संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों के चयन को लेकर एक बैठक आहुत की गई। बैठक में चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर महत्वपूर्ण विन्दुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
बुधवार को जिलाधिकारी कुशीनगर एस.राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के पंचायत चुनाव को लेकर संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों के चयन को लेकर दिए गए निर्देश के क्रम में एसडीएम अरविंद कुमार की अध्यक्षता में खड्डा के तहसील सभागार में बैठक की गई। बैठक में पंचायत चुनाव से सम्वन्धित कई अहम विन्दुओं पर चर्चा के बाद जिन गांवों में मतदान केन्द्र पर कुछ गड़बडी होती रही है ऐसे मतदान केन्द्रों को संवेदनशील व अति संवेदनशील की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए। बैठक में तहसीलदार डा. एस.के राय, सीओ शिवस्वरूप, बीडीओ खड्डा आनन्द प्रकाश, बीडीओ नेबुआ नौरंगिया, प्रभारी निरीक्षक आर.के यादव, हनुमानगंज एस ओ ज्ञानेन्द्र राय, एडीओ पंचायत सीताराम, जटहां थानाध्यक्ष सहित कानूनगो आर.सी गुप्ता, लालजी आदि मौजूद रहे।
Topics: खड्डा सरकारी योजना