Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Feb 11, 2021 | 6:34 PM
1107
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। मौनी अमावस्या मेले में गुरुवार को एसडीएम खड्डा अरविंद कुमार की नजर अचानक चक्कर खाकर भीड़ में गिर पड़े ब्यक्ति पर पड़ गई जिसको अपना वाहन रोक उसे पानी का छीटा मार कर अपने हाथ से पानी पिलाया। होश में आने पर अपने वाहन से पनियहवा स्टेशन पर छुड़वा आर्थिक मदद भी दी।
भटहट बाजार निवासी तेजू 48 वर्ष अपनी पत्नी के साथ बुधवार की शाम पनियहवा मेले में आ गए थे। गुरुवार की सुबह स्नान करने के बाद घर निकल रहे थे कि भीड़ में चक्कर खाकर गिर गए थे। बिमार हालत देख एसडीएम अरविंद कुमार गाड़ी से नीचे उतरकर उन्हें उठाया व पानी का छींटा देकर होश में आने पर पानी पिलाया। असहाय पत्नी मदद पाकर खुश होकर पति को साथ लेकर घर निकल गई।
Topics: खड्डा