Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Jan 31, 2021 | 3:50 PM
940
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। विकास खंड खड्डा के ग्राम लखुआ-लखुई निवासी श्रीनिवास मिश्र के पुत्र आनंद कुमार मिश्र ने खंड शिक्षाधिकारी पद पर चयनित होकर क्षेत्र का सम्मान बढ़ाया है।
आनन्द मिश्र ने शुरूआती शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर खड्डा से प्राप्त करने के बाद दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से परास्नातक किया व जे.आर.एफ.में भी सफलता पाई। संप्रति उच्च प्राथमिक विद्यालय गोरखपुर में प्रधानाध्यापक आनंद अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, गुरूजनों व मित्रों को देते हुए कहा कि लक्ष्य के प्रति एकाग्रता ही सफलता का मूल मंत्र रहा।
आनंद मिश्र के चयन पर वरिष्ठ भाजपा नेता डा.निलेश मिश्र, सुरेंद्र नाथ पाण्डेय, विवेकानंद पाण्डेय, मेवालाल मिश्र, ओमप्रकाश मिश्र, रामप्रकाश चौधरी,आनंद सिंह, विद्याधर तिवारी, नत्थू शर्मा, सन्तोष तिवारी, बद्रीनाथ तिवारी, शंभू मिश्र, सावर्णी, निशित, अनुराग, संदीप श्रीवास्तव आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।
Topics: खड्डा