खड्डा/कुशीनगर। हनुमानगंज थानाक्षेत्र के ग्रामसभा तीनपरसा निवासी सूरज पुत्र श्रीनिवास की चमोली त्रासदी में मौत हो जाने के बाद बुधवार को मृतक के परिजनों से सांसद विजय कुमार दूबे ने मिलकर सांत्वना दिया। उन्होंने परिवार को मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष का चेक भी पिता को सौंपा।
बुधवार दोपहर बाद सांसद विजय दूबे बैरागीपट्टी के तिनपरसा टोले पर पहुंचकर शोकाकुल परिवार को ढांढस बधाते हुए संकट की इस घड़ी में हमेशा परिवार के साथ रहने का भरोसा दिलाया। उन्होंने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से दो लाख का आर्थिक सहायता का चेक मृतक के पिता श्रीनिवास को सौंपा। बताते चलें की उत्तराखंड के चमौली जिले में आई भीषण त्रासदी में पोकलैन आपरेटर सूरज कुशवाहा की मौत हो गई थी। मृतक का भाई एक सप्ताह तक अपने लापता भाई की तलाश में जुटा रहा। उत्तराखंड प्रशासन ने शव का पीएम करा एम्बुलेंस से शव गांव भिजवाया था जहां मंगलवार की सुबह पनियहवा के नारायणी तट पर उसका दाह संस्कार करा दिया गया था। इस दौरान उपजिलाधिकारी अरविंद कुमार, पूर्व चेयरमैन डॉक्टर नीलेश मिश्रा, हियुवा के पूर्व जिला प्रभारी अजय गोविंद राव शिशु, प्रद्युम्न तिवारी, ब्यास गिरी सहित गांव के लोग मौजूद रहे।
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…
खड्डा, कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के सिसवां गोपाल गांव के सरेह में दिन के…
कुशीनगर। बार संघ तमकुहीराज का चुनाव शुक्रवार को भारी गहमा-गहमी के बीच शांतिपूर्ण ढंग…
कुशीनगर। जिले की कसया पुलिस को चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी…