Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Feb 13, 2021 | 6:29 PM
854
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर ।खड्डा नगर पंचायत के श्री गांधी किसान इंटरमीडिएट कालेज के क्रीड़ांगन पर आयोजित चार दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ शनिवार को हुआ। उद्घाटन मैच देवरिया क्लब व टाउन क्लब रामनगर (बिहार) की टीमों के बीच उद्घाटन मैच खेला गया। जिसमें देवरिया की टीम को पराजित कर रामनगर की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई।
खड्डा फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा नेता दुर्गेश्वर वर्मा ने ध्वजारोहण करने के बाद देवरिया व रामनगर के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। इस दौरान रामनगर की टीम ने 1-0 से देवरिया की टीम को पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। दूसरी पारी का मैच स्टूडेन्ट क्लब बेतिया और सेन्ट एन्ड्यूज एकेडमी गोरखपुर के बीच खेला गया। जिसका शुभारंभ सपा के निवर्तमान जिला कोषाध्यक्ष विजय पांडेय ने खिलाडियों से हाथ मिलाकर किया। जिसमें बेतिया की टीम ने गोरखपुर को पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। इस दौरान अमरचंद मद्धेशिया, रविप्रकाश रौनियार, रोशनलाल भारती, विजय कन्नौजिया, सुबास जायसवाल, आयोजक मंडल के गुड्डू गुप्ता, रितेश पांडेय, तबरेज अंसारी, पवन मद्धेशिया, मुन्ना यादव, विश्वजीत जायसवाल, कुलदीप मिश्रा, साजिद अली, सोनू सिंह, अमित सहित तमाम दर्शक , रेफरी टीम कोच आदि मौजूद रहे।
Topics: खड्डा